पहले दिनदहाड़े की हत्या, फिर लाखों की लूटपाट..19 सेकेंड में 29 वार की वारदात!

23 May 2023 (अपडेटेड: May 23 2023 2:57 PM)

follow google news

Crime News: महाराष्ट्र (maharashtra) के नागपुर (nagpur) का एक वारदात की cctv वीडियो सामने आई है. वीडियो में 3 लोगो ने मिलकर एक शख्स को 19 सेकंड 29 वार कर उसको मौत को घाट उतार दिया. घटना नागपुर के उमरेड रोड में स्थित पेट्रोल पंप (petrol pump) की है.

Crime News: महाराष्ट्र (maharashtra) के नागपुर (nagpur) का एक वारदात की cctv वीडियो सामने आई है. वीडियो में 3 लोगो ने मिलकर एक शख्स को 19 सेकंड 29 वार कर उसको मौत को घाट उतार दिया. घटना नागपुर के उमरेड रोड में स्थित पेट्रोल पंप (petrol pump) की है. जहाँ पेट्रोल पंप के मालिक दिलीप राजेश्वर सोनटक्के पर तीन नकाबपोश लुटेरे ने 29 बार चाकू घोंप कर हत्या कर,  इस वारदात को कुछ पैसो के लिए अंजाम दिया. फिर लुटपाट भी की.

पिछले कई दिनो में नागपुर शहर में क्राइम इंसिडेंटस्(crime incidents) बढ़ते ही जा रहा है..जैसै की लुटपाट या फिर ज़बरदस्ती वसूली। दरहसल, मामला नागपुर जिले के भिवापुर का है। जहाँ नागभीड रोड (nagbhid road) पर भारत पेट्रोल कंपनी (indian petroleum company) का एक पेट्रोल पंप है, जिसका मालिक नागपुर का रहने वाला है। 17 मई की सुबह करीब 10:00 बजे के आस-पास दिलीप राजेश्वर रात को भेजे गए धन का हिसाब करते हुए पेट्रोल पंप पर कार्यालय में बैठे थे, वो अपने दफ्तर में बाकी दो ओर लोगो के साथ मौजूद थे। वह तीनों अपना काम बड़े ध्यान से कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक उनके कार्यालय के ठीक सामने आकर रुकती है।..बाइक से तीन लोग नकाब पहने अंदर आते है। 

 

अंदक आते ही एक आरोपी बिना रुके छट से दिलीप की ओर बढ़ता है, और उसके पेट पर धारदार चाकू से वार करना शुरू कर देते है, खून से लतपत दिलीप के पेट से मानों खून की धारा बह जाती है। वहीं उनमे से दूसरा आरोपी बंदूक दिखाते, जान से मारने की धमकी के साथ पेट्रोल पंप पर दिलीप के साथ काम कर रहे.. बाकी कर्मचारियों को कहते कहा कि "तुम सब लोग यहां से भाग जाओ",  पेट्रोल पंप का मालिक दिलीप पर 19 सेकेंड में 29 वार किए जाते है। पेट में लगातार खंजर खोपने के बाद, दिलीप काफी बार झटपटाता है, हाथापाई कपने की कोशिश करता है मगर उन तीनो लोगों के सामने उसकी कोशिशें नाकाम रहती है।

दिलीप बार-बार उठ-उठकर दैखते है की कोई उसकी मदद क्यू नहीं करता?.. इस बीच उसकी मदद करने जब एक कर्मचारी अंदर दाखिल होता है, तो उसे ज़खमी कर दिया जाता है। फिर बिना रुके वार किए जाने के कारण, तड़पते हुए मृतक यानी दिलीप की मौके पर ही मौत हो जाती है।वहीं दिलीप को खत्म करने बाद, अभी आरोपि संतुष्ट नहीं थे। बल्की उन्होंने 1.34 लाख(1,34,000 cash) कैश भी लूटा। फिर आखिर में वक्त रहते वे तीनों बाइक की ओर दौड़ते है। बाइक से फरार होनें से पहले उनमें से सफ़ेद शर्ट पहने एक आरोपी वापस लौटता है। और फर्श पर पड़ी मृतक की लाश पर फिर से दो से तीन हमले कर, बाकी आरोपीयो संग फरार हो जाता है।

इस सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश करने के लिए ग्रामीण (village) पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरे तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर, तीनें आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। तो दुसरी ओर इस पूरी वारदात की सीसीटीवी (cctv) में रिकॉर्ड फुटेज, सोशयल मिडिया पर भी वायरल हो रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की पूरी रकम और बंदुको में डाले जाने वाला कारतूस (cartridge) भी जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपीयो की पहचान शैख अफरोज़, मोहम्मद वासीम सोनू और शैख जु़बैर के रुप में हुई है।

Note : ये खबर क्राइम तक वेबसाइट के साथ  इन्टर्नशिप कर रही तृषा ने लिखी है।

    follow google newsfollow whatsapp