ट्रक का ब्रेक फेल, पहले कार को रौंदा फिर होटल में लोगों को कुचलता गया, 12 लोगों की मौत

04 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 4 2023 2:00 PM)

follow google news

Road Accident: महाराष्ट्र में धुले जिले के शिरपुर तालुका में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर है. एक कंटेनर के कई वाहनों से टकराने और बाद में पलट जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए.

Road Accident: महाराष्ट्र में धुले जिले के शिरपुर तालुका में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर है. एक कंटेनर के कई वाहनों से टकराने और बाद में पलट जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कंटेनर ट्रक कुछ गाड़ियों को टक्कर मारकर पलटता नजर आ रहा है. वीडियो में कुछ लोग ट्रक की चपेट में आते भी नजर आ रहे हैं. हताहतों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रक की चपेट में आने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है.

Road Accident: There is news of a horrific road accident in Shirpur taluka of Dhule district in Maharashtra. Seven people were killed and 28 others were injured when a container rammed into several vehicles and later overturned. As soon as the information was received, the police reached the spot and with the help of the people present, sent the injured to the hospital.

    follow google newsfollow whatsapp