Atiq Ashraf Audio: अतीक अहमद जेल से ही फोन पर ऐसे गर्दा तरीके से धमकी देता था, पूरा ऑडियो सुनें

18 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 18 2023 3:11 PM)

follow google news

Atiq Ahmad Exclusive: माफिया अतीक अहमद का साबरमती जेल से प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर को फोन कर धमकाने का ऑडियो.

Atiq Ahmad Exclusive: माफिया अतीक अहमद का साबरमती जेल से प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर को फोन कर धमकाने का ऑडियो. ऑडियो ढाई साल पुराना है. अतीक अहमद ने प्रापर्टी डीलर जैद को जेल से फोन कर धमकी दी थी. उसने अपहरण कर देवरिया जेल बुलाने की बात भी कबूली. इस ऑडियो पर तत्कालीन एसएसपी ने गुजरात जेल की रिपोर्ट भी भेजी थी और अतीक को फोन पर बात करने से रोकने की अनुशंसा की थी.

Atiq Ashraf Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा. अतीक अहमद पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा. अतीक अहमद का सिंडिकेट साबरमती जेल से भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. अतीक अहमद ने मोहम्मद मुस्लिम नामक निर्माता को धमकी दी थी और 5 करोड़ की मांग की थी. मुठभेड़ में मारे गए अतीक के बेटे को मोहम्मद मुस्लिम ने दिए 80 लाख. इन 80 लाख का इस्तेमाल उमेश पाल की हत्या में किया गया था. 

अतीक के डर से 2007 में प्रयागराज छोड़कर लखनऊ भाग गया एक बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम, अतीक जनवरी 2023 से लगातार मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दे रहा था और पैसे की मांग कर रहा था, अतीक के जेल से धमकी भरे मैसेज के बाद मोहम्मद मुस्लिम काफी डर गया और मोहम्मद मुस्लिम ने पैसे दे दिए असद को उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया था

चैट्स से यह भी पता चलता है कि वह यूपी पुलिस और ईडी की कार्रवाई से काफी खफा था...अतीक इतना ओवरकॉन्फिडेंट था कि उसने चैट्स में यह भी लिखा कि 'मैं अभी मरने वाला नहीं हूं।'

अतीक ने लिखा धमकी भरा मैसेज

    " मेरे कोई लड़के ना डॉक्टर बनेगा और ना वकील बनेगा और सिर्फ हिसाब होना है और इंसाहल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा

यूपी पुलिस ने अतीक की पत्नी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। कौशांबी से पश्चिम बंगाल तक छापेमारी चल रही है। शाइस्ता के कौशाम्बी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला, मुम्बई और पश्चिम बंगाल में छिपे होने की आशंका है।

    follow google newsfollow whatsapp