Video of man peeing on labourer goes viral: मध्य प्रदेश के सीधी से शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां नशे में धुत्त एक शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया. कहा जा रहा है कि आरोपी शख्स बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है. विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं. इस बीच आरोपी पर एनएसए लगा दिया गया है.
हाथ में सिगरेट और गुंडे की दादागिरी, गरीब आदिवासी युवक पर सरेआम पेशाब कर रहा है ये आदमी, ये है असली गुंडा राज
ADVERTISEMENT
04 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 4 2023 7:35 PM)
Video of man peeing on labourer goes viral: मध्य प्रदेश के सीधी से शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां नशे में धुत्त एक शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया.
यह वीडियो सीधी जिले का है. आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला युवक बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है. जिस आदिवासी शख्स पर पेशाब किया गया. उसका नाम पाले कोल बताया जा रहा है, जो सीधी जिले के करोंदी गांव का है. हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि प्रवेश उसका प्रतिनिधि नहीं है.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और निर्देश दिए हैं कि अपराधी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अपराधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) भी लगाया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है.
Video of man peeing on laborer goes viral: A directly embarrassing video from Madhya Pradesh has come to the fore. Here a drunk person urinated on a tribal youth sitting on the stairs. It is being said that the accused person is the representative of BJP MLA Kedar Shukla. Opposition parties have become attackers on the ruling party BJP. Meanwhile, NSA has been imposed on the accused.
ADVERTISEMENT