शनिवार यानी 6 अप्रैल की रात 11:00 बजे फोन पर सूचना मिली कि आपसी जमीन विवाद का झगड़ा हुआ है जिस पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने रात को ही आसपास के थानों की पुलिस मौके पर भेजी और पुलिस कर्मियों को छुड़वाया इस दौरान फायरिंग की बात सामने आई है। वही रात 11:00 बजे थाना अधिकारी ओमप्रकाश और कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे समझाइस का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद एक पक्ष के लोगों जिनमे महिलाएं भी शामिल थी उन्होंने थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों को घर में बैठा कर बंद कर दिया। उनके साथ धक्का मुक्की भी की। चामू थाने को सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल और कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई एक हेड कांस्टेबल का हाथ टूट गया और उनको भी बंधक बना लिया गया।