ये खबर है कोटा (kota) की जहां एक लड़की काव्या (Kota Kavya Kidnapping) की एक फोटो उसके पिता के पास पहुंचती है, लेकिन ये आम फोटो नहीं थी बल्कि बेटी के हाथ-पैर बंधे हुए थे यानि कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया था. ऐसी तस्वीर अपने फोन में देखकर कोई भी मां-बाप डर जाएंगे. लेकिन इस कहानी में एक ऐसा मोड़ है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, क्या है पूरा मामला शम्स ताहिर खान से जानिए.