Kodaikanal Dog Show: दो साल बाद लौटा कोडाइकनाल डॉग शो, अलग अंदाज में दिखे विदेशी नस्ल के डॉग

28 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

Dog Show Video: कोडईकनाल डॉग शो वर्षों से मालिकों के लिए अपने कुत्तों का अलग अंदाज दिखाने का खास जरिया रहा है, इस साल भी इसकी वैसी ही झलक देखने को मिली।

Kodaikanal Dog Show Video: इस बार के डॉग शो में 46 विदेशी नस्लों के डॉग्स की परेड कराई गई। कोविड की वजह से दो साल कोडाईकनाल डॉग शो नहीं हो पाया। सलेम और कोडईकनाल केनेट क्लब की तरफ से रविवार को डॉग शो में 286 डॉग शामिल हुए।
सिद्धार्थ, सेक्रेटरी, मद्रास केनेट क्लब ने कहा कि ये अखिल भारतीय शो है। दिल्ली, बॉम्बे, कोल्हापुर, कोलकाता और पड़ोसी राज्यों से भी डॉग आए हैं। डॉग शो में ऑस्ट्रेलियाई शेपर्ड, ग्रेटेन, अस्कर, सिप्पीपराई, दसांत, हस्की, डोबरमैन और तमिलनाडु के राजापलयम कन्नी ब्रीड के डॉग शामिल थे। डॉग्स को रेट करने वाली इंटरनेशनल ज्यूरी में भारत, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका और मलेशिया से जज शामिल थे।

सिद्धार्थ, सेक्रेटरी, मद्रास केनेट क्लब का कहना है कि हर डॉग की एक स्टैंडर्ड नस्ल होती है। स्टैंडर्ड के सबसे करीब डॉग्स को सर्वश्रेष्ठ डॉग के पुरस्कार सेे सम्मानित किया जाएगा। ये एलिमिनेशन का प्रॉसेस है। 10 में से एक डॉग को चुना जाएगा और स्टैंडर्ड के साथ डॉग्स को जजों की तरफ से आंका जाता है। 
शेख, कारवां डॉग के मालिक ने बताया कि दो दिन के आयोजन में 300 से ज्यादा डॉग्स ने भाग लिया। हमारे भारतीय नस्ल के कारवां डॉग एचएएस ने पहला नंबर हासिल किया। साथ ही ईवेंट्स में भाग लेने वाले कुछ डाग्स ने भी जीत हासिल की है। ये शो बहुत अच्छी तरह से आयोजित किया गया है। अभिनेता विजयकांत के बेटे विजया प्रभाकरन ने अपने सात हाई पेडिग्रीड डॉग्स के साथ शो में हिस्सा लिया।

    follow google newsfollow whatsapp