Jharkhand Shocking Video: झारखंड के चतरा जिले में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी और विवाहित प्रेमिका को पकड़कर खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा गया। मॉब लिंचिंग की इस खौफनाक घटना में जहां प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई वहीं प्रेमी को पीटकर भीड़ में अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं प्रेमिका सुगिया देवी की मौत के बाद गांव में पंचायत बुलाकर महज तीन लाख में ही उसकी जान का सौदा तक ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को ग्रामीणों ने जला दिया।
Video: प्रेमी प्रेमिका को दबंगों ने बांध कर पीटा, प्रेमिका की मौत, पंचायत ने तीन लाख में कर दिया मौत का सौदा
ADVERTISEMENT
06 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 6 2023 5:30 PM)
Jharkhand Shocking Video: आरोप है कि मृतका के परिजनों को डराया धमकाया गया था कि वो पुलिस को सूचना ना दें और शव का अंतिम संस्कार कर दें।
मारपीट का वीडियो भी तेजी से वायरल
ADVERTISEMENT
घटना विगत 30 जून की रात की बताई जा रही है। इससे संबंधित मारपीट का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। घटना चतरा जिले के बरैनी पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित मसूरियातरी गांव में घटी है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राकेश रंजन ने सदर थाना पुलिस को जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया की अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गुरुवार को पीड़ित लड़के का बयान भी 164 के तहत कोर्ट में दर्ज किया जा रहा है।
प्रेमी प्रेमिका को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा
जानकारी के मुताबिक मसूरियातरी गांव निवासी प्रेमी घोपिन गंझू अपनी विवाहित प्रेमिका सुगिया देवी से मिलने 30 जून की रात उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान गांव के कमल गंझु, अनिल गंझू और बोधा गंझू समेत अन्य ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक अवस्था मे रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही खंभे में बांधकर जमकर बेरहमी से पिटाई शुरु कर दी। बेरहमी से पिटाई के दौरान मौके पर ही प्रेमिका सुगिया देवी ने दम तोड़ दिया वहीं उसका प्रेमी घोपिन गंझू गंभीर रूप से घायल है।
तीन लाख रुपये में महिला की मौत का सौदा
हैरानी की बात ये है कि ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई करने के बजाय गांव में ही पंचायत बुलाकर महज तीन लाख रुपये में महिला की मौत का सौदा तक कर दिया। साथ ही आनन-फानन में पुलिस मामले में कुछ कार्रवाई करें इससे पहले ही महिला का शव तक जला डाला। महिला के परिजनों पर पुलिस को सूचना नहीं देने का दबाव बनाते हुए सूचना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली।।
ADVERTISEMENT