रशियन डांसर को देख पगलाई भीड़, बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस और बाउंसरों ने बरसाईं लाठियां, Video

07 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 7 2023 1:37 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के झांसी (Jhansi) में रशियन लड़की के डांस का प्रोग्राम कराया गया.

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के झांसी (Jhansi) में रशियन लड़की के डांस का प्रोग्राम कराया गया. इस दौरान जबर्दस्त बवाल हो गया. दरअसल, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस और बाउंसर्स ने लाठियां चलाईं तो भगदड़ मच गई. इस दौरान कई युवक घायल हो गए. एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

दरअसल, यह कार्यक्रम झांसी के मऊरानीपुर में प्रान्तीय मेला जलबिहार महोत्सव में हुआ. यहां स्वीट नाइट कार्यक्रम में रशियन डांसर को बुलाया गया था. यहां फिल्मी गानों पर रशियन डांसर का डांस देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. भीड़ भी डांस करने लगी.

स्टेज पर रशियन कलाकार को देख भीड़ बेकाबू हो गई.

स्टेज पर रशियन कलाकार को देख भीड़ बेकाबू हो गई. कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल भेजा गया। इनमे एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बता दें कि हर साल झांसी मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर मऊरानीपुर में प्रांतीय जलविहार महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस बार भी ये कार्यक्रम हुआ. जिसमें मनाही के बावजूद स्वीट नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रशियन महिला डांसर सहित अन्य महिला डांसरों को बुलाया गया था. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में फिल्मी गानों पर डांस हुआ. इस दौरान भीड़ भी डांस करने लगी. 

कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ पर बाउंसरों और पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं. इस आयोजन में डांसरों के साथ सिंगर भी पहुंचे थे. कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. कई लोग घायल हुए, इनमे एक युवक की आंख में चोट आई , उसकी हालत गंभीर हो गई. आनन फानन में उसे सामुदायिक अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. जहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

घटना को लेकर क्या बोले चश्मदीद?

घायल युवक ने कहा कि हमारे ऊपर मेला महोत्सव में लाठी चार्ज हुआ है. जब डांस चल रहा था तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें घायल हुए हैं. डॉ. रविंद्र ने कहा कि पुलिस एक मरीज को लेकर आई है. यहां जलविहार महोत्सव चल रहा है. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, उसी बीच युवक घायल हुआ. पेशेंट की हालत अच्छी नहीं है. 

डॉक्टर ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. उसकी आंख के पास चोट है. वहीं चश्मदीद का कहना है कि हम लोग यहां पर डांस देख रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और कई घायल हो गए. पुलिस वालों ने बहुत मारा है.

    follow google newsfollow whatsapp