BADAUN MURDER CASE EXCLUSIVE REPORT: बदायूं डबल मर्डर केस में दूसरे आरोपी जावेद को स्थानीय लोगों ने ऑटो से कहीं जाते वक्त बरेली में पकड़ ल‍िया. जिसके बाद जावेद ने इस पूरे कांड से अपना पल्ला झाड़ते हुए अपने भाई को गुनाहगार तो बताया ही साथ ही  वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से  खुद को बेगुनाह और शरीफ बता रहा है. आरोपी जावेद पुलिस के पास जाने की बात कह रहा है. देखिए वीडियो में क्या कह रहा है  जावेद.| MUST WATCH VIDEO|