Arms Ammunition Recovery Video: कुपवाड़ा में मिला हथियारों का जखीरा, कारतूस, आरपीजी और ग्रेनेड बरामद

06 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 6 2023 7:22 PM)

follow google news

Jammu Kashmir News: ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोला-बारूद की बरामदगी हुई। सेना ने 7.62 मिमी के 720 राउंड कारतूस बरामद किए हैं।

Arms Ammo Video: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने विदेशी हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। ये बरामदगी हंदवाड़ा के जंगलों से की गई है। जानकारी के मुताबिक एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने हंदवाड़ा से बरामदगी की है। 

गुप्त इनपुट के आधार पर 06 अप्रैल 2023 की सुबह उत्तरी कुपवाड़ा जिले के हफरुदा के जंगल में खास अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोला-बारूद की बरामदगी हुई। सेना ने 7.62 मिमी के 720 राउंड कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये कारतूस चीन के बने हैं। सेना ने आरपीजी के 05 राउंड, आरपीजी के 09 बूस्टर ट्यूब और 10 एक्स यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद किए हैं। ये हथियार रूसी मूल के होने की संभावना है।

गोला बारूद को पर्याप्त पैकेजिंग के साथ जंगल क्षेत्र में दो स्थानों पर छुपाया गया था। जानकारी के मुताबिक कुछ गोला-बारूद सीलबंद पैकेजों में पाए गए हैं। हफरुदा सीओबी और जम्मू कश्मीर पुलिस हंदवाड़ा की टीमों ने हफरूदा जंगल के सामान्य क्षेत्र में हथियारों गोला-बारूद की तलाश के ऑपरेश जारी है। 

    follow google newsfollow whatsapp