इजरायल ने ईरान के हमले के ठीक एक हफ्ते बाद काउंटर अटैक किया है. इजरायल ने आज ईरान के कई शहरों में मिसाइलें दागीं. लेकिन इस हमले का मुख्य केंद्र ईरानी शहर इस्फहान है. इस शहर के न्यूक्लियर प्लांट और एयरपोर्ट को निशाना बनाकर हमला किया गया. लेकिन अहम सवाल ये है कि इजरायल ने 'बदले' के लिए इसी शहर को क्यों चुना? ईरान का इस्फहान स्ट्रैटेजिक रूप से काफी महत्वपूर्ण शहर है. यहां मिलिट्री रिसर्च और डेवलपमेंट साइट्स के साथ-साथ कई अहम सैन्यअड्डे हैं. ये तेहरान और मशाद के बाद ईरान का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. यहां की आबादी लगभग 22 लाख है.