दुश्मन को हवा में उड़ा देगा Israel का ये पैंतरा, मैदान में उतरा 'महाअस्त्र'

16 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 16 2023 5:50 PM)

follow google news

Israel-Hamas War: इजरायल ने जंग के मैदान में उतारा अपना महाअस्त्र, इसकी खासियत सुनकर उड़ेंगे होश

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग का आज 10वां दिन है, इसी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden) ने कहा कि हमास का खात्मा जरूरी है, लेकिन गाजा (gaza) पर कब्जा इजरायल की बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा- हमास ने बर्बरता की है। इस संगठन का खात्मा जरूरी है। लेकिन फिलिस्तीन (Palestine) लोगों के लिए भी देश होना चाहिए, अलग सरकार होनी चाहिए। वहीं, अगर इजरायल गाजा पर कब्जा कर लेता है तो ये उसकी बहुत बड़ी गलती होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में बाइडेन इजराइल जा सकते हैं। इधर, इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास के हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट फोटो शेयर की। इसमें जली हुई इमारतें और काला धुआं दिखा रहा है। अब तक इजरायल के हमलों से गाजा में 2,450 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इनमें 700 से ज्यादा बच्चे और 300 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। वहीं, हमास के हमले में करीब 1,400 इजराइली मारे गए हैं।

Israel-Hamas War | Social Media

World Crime News: ईरान के सबसे प्रमुख डॉयरेक्टर में से एक दारिउश मेहरजुई की तेहरान के पास उनके घर पर, उनकी पत्नी के साथ चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दारियुश और उनकी पत्नी वाहिदेह अपने घर पर मृत पाए गए हैं। दोनों पर हमलावरों ने चाकू से वार किया। दोनों की गर्दन पर चाकू के कई निशान मिले हैं। कोर्ट ने कहा कि डॉयरेक्टर और उनकी पत्नी की "गर्दन पर कई वार करके हत्या कर दी गई"। रिपोर्ट के मुताबिक डॉयरेक्टर ने अपनी बेटी को एक मेसिज भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया कि वो डिनर के लिए किसी के घर पर जा रहे हैं, लेकिन डेढ़ घंटे बाद जब बेटी वहां पहुंची तो उसे अपने मृत माता-पिता के शव मिले जिनकी गर्दन पर गहरे घाव के निशान थे। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि "जहां पर इस घटना को अंजाम दिया गया वहां पर किसी के जबरन घर में घुसने का कोई सुराग अभी नहीं मिला है।" पुलिस ने कहा कि उनके घर के "दरवाजों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।" इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Israel-Hamas War | Social Media

Crime News: इजरायल और फिलस्तीन जंग दिन-ब-दिन और घातक होती जा रही है। इसका सबसे बड़ा नुकसान गाजा पट्टी पर रह रहे लोगों को भुगतना पड़ा है। इस बीच, इजरायली एक्ट्रेस रोना-ली शिमोन ने वहां के हालातों को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इजरायल में प्रत्येक नागरिक बंधकों को वापस लाने का समर्थन कर रहा है। हम उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि 8 दिन पहले जो हुआ वो मेरी जिंदगी का सबसे भयानक पल है। समाचार एजेंसी से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं और इजरायल का हर एक नागरिक अभी इसी कोशिश में लगा हुआ है कि हम अपने देश के बंधकों को वापस ले आएं। इसके लिए हम सब अपनी पूरी ताकत के साथ कोशिश कर रहे हैं। पिछले आठ दिनों में जो कुछ हुआ है, वो इजरायल के नागरिकों और मेरे अपने लोगों के जिंदगी का सबसे भयानक पल है।"

Israel-Hamas War | Social Media

International Crime News: ईरान के विदेश मंत्री होसैन ने कहा है कि अगर इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने का फैसला किया तो इजरायल को कब्रिस्तान में बदल देंगे. ईरान के विदेश मंत्री ने इजरायल को चेतावनी दी है. होसैन ने इजरायल के प्रधानमंत्री के हमास को खत्म करने की घोषणा के बाद कहा, कि अगर आक्रमण नहीं रुकते है तो क्षेत्र के पास मौजूद सभी दल के साथ युद्ध बढ़ सकता है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक होसैन ने कतर में हमास नेता इस्माइल से मुलाकात के बाद इजरायल को चेतावनी देते हुए युद्ध बढ़ने की आशंका जताई. इसके अलावा उन्होंने हमास समूह के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमास को सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.

Israel-Hamas War | Social Media

Israel-Hamas War: इजराइल से जंग में मारे गए हमास लड़ाकों के शवों और उनकी गाड़ियों से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। कोडवर्ड में लिखे गए इन दस्तावेजों में हमास के इजराइल पर अटैक करने की प्लानिंग का जिक्र है। इजराइली रिपरोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्स में इजराइली लोगों को अगवा करने और जान से मारने के निर्देश थे। डॉक्यूमेंट्स में कई ऑर्डर सीधे तौर पर लिखे थे। वहीं, कई ऑर्डर के लिए कोड वर्ड इस्तेमाल किए गए थे। ये दस्तावेज नोवा म्यूजिक फेस्टिवल के बाहर एक कार में हमास लड़ाके के शव से मिले है। नोवा फेस्ट से ही हमास के लड़ाके 100 से ज्यादा लोगों को किडनैप कर अपने साथ गाजा ले गए थे। 260 लोगों को जान से मार दिया था। इस जगह लड़ाके कार, बाइक और पैराग्लाइडिंग करके आए थे।

Israel-Hamas War | Social Media

Israel: इजरायल-हमास संघर्ष के बीच आम लोगों को गाजा में ब्रेड, अंडे और दूध जैसी रोजमर्रा की चीजें भी नसीब नहीं हो पा रहीं। यहां पानी की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने से फोन चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। इससे पता नहीं चल पा रहा है कि उनके अन्य सगे संबंधी ठीक भी हैं या नहीं। गाजा निवासी मोहम्मद ने मीडिया को बताया, "हमें ऐसा लग रहा था जैसे हम किसी अलग ही शहर में हैं, जैसे कि हम ही जीवित बचे हों, इज़रायल ने अब पानी, भोजन और बिजली में कटौती करते हुए पूरी घेराबंदी कर दी है. गाजा एन्क्लेव का एकमात्र बिजली ईंधन खत्म होने के बाद बंद हो गया. लोगों को कार की बैटरी से अपने फोन चार्ज करने पडे. हालात फिलहाल काफी खराब नजर आ रहे हैं.

Israel-Hamas War | Social Media

    follow google newsfollow whatsapp