गाजा पट्टी में बहुमंजिला इमारतें कैसे मलबे में तब्दील हो गईं, इजरायल के खतरनाक पलटवार का पहली बार ड्रोन से लिया VIDEO देखें,

12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 2:45 PM)

follow google news

Israel Gaza hamas video : वीडियो में दिख रहे ये मलबे, कभी आलीशान बिल्डिंग हुआ करती थी. पर अब सिर्फ और सिर्फ मलबा है. ये वीडियो इजरायल अटैक से गाजा की हालात का है.

Israel Hamas War Video : इजरायल पर हमास के हमले के बाद अब दोनों में वॉर शुरू हो चुका है. अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई दर्जन लोग बंधक बने हुए हैं. हमास के हमले का बदला अब इजरायल ले रहा है. इजरायल ने खासकर गाजा पट्टी (Gaza) में बड़े हमले शुरू किए हैं. वीडियो में दिख रहे ये मलबे गाजा पट्टी के हैं. यहां इजरायल के हमले से देख सकते हैं बिल्डिंगें जमीदोंज हो चुकीं हैं. सड़कों का नामोंनिशान नहीं है. जहां तक नजर जा रही है सिर्फ मलबे ही मलबे नजर आ रहे हैं. ड्रोन से लिए वीडियो में देखा जा सकता है कि चाारों तरफ सिर्फ और सिर्फ मलबा ही दिख रहा है. 

 

 

    follow google newsfollow whatsapp