ये मामला है इंदौर का जहां पर स्वामी नारायण मंदिर में दो लड़के और एक लड़की मौजूद होते हैं, तीनों नौजवान बेंच पर बैठे होते हैं और बाते कर रहे होते हैं. लेकिन अचान से एक नौजवान बंदूक निकालता है और फायरिंग करता है, पहली गोली निशाना चूक जाती है और दूसरी गोली सीधा लड़की के सिर में लगती है, जानिए पूरा कहानी शम्स ताहिर खान से.