ये विज्यूल्स देखकर आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर पुलिस ने इन दो नौजवान लड़कों को इस तरह क्यों पकड़ रखा है. ऐसा क्या जुर्म कर दिया जो इनको बीच सड़क पर कॉलर से ही पकड़ लिया और कहने लगे चल बेटे थाने आज जेल की हवा खिलाते है. जब आप भी इनके जुर्म के बारे में सुनोगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. इतना ही नहीं आप के मन में भी इनके लिए नफ़रत पैदा हो जाएगी. दरअसल दो लड़की एक लड़के के साथ इंदौर के एक पार्क में बैठी थी तभी तीन लड़के आए और ज़बरदस्ती कर लड़कियों को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए. आइए इस पूरे मामले में आपको सुनाते है एडिशनल डीसीपी का क्या कहना है.
लड़की को गार्डन से उठाकर किया ऐसा काम, पुलिस ने कहा शर्म करो
ADVERTISEMENT
02 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 2 2024 11:55 AM)
इस वीडियो में आपको पुलिस वाले इन दो लड़कों को ले जाती नजर आएगी, आप जब इनके जुर्म के बारे में सुनोगे तो आपके होश उड़ जाएंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT