Indigo Flight Viral Video - सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो 5 अगस्त का है. जिसमें चंडीगढ़ से जयपुर जा रही फ्लाइट नंबर 6E7261 में एसी (एयर कंडीशन) नहीं चल रहा था. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री पूरे 1 घंटे 10 मिनट बिना एसी के बैठे रहे. पूरी वीडियो में यात्री पसीना पोछते नज़र आए. जिसको लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने एक वीडियो शेयर किया. जब इंडिगो के सीईओ राकेश रंजन से इस मामले में पूछा गया. तब इनका कहना है कि इसकी जांच चल रही है.
"यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है" INDIGO फ्लाइट में पैसेंजर्स के पसीना छूटने का वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
07 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 7 2023 6:32 PM)
Indigo Flight Viral Video - सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
Indigo Flight Viral Video - A video of Indigo airline is going viral on social media. This video is of 5th August. In which AC (air condition) was not running in flight number 6E7261 going from Chandigarh to Jaipur. Due to which the passengers had to face trouble. The passengers sat without AC for the whole 1 hour 10 minutes. Passengers were seen wiping sweat throughout the video. Regarding which Punjab Congress President Amarinder Singh Raja shared a video. When Indigo CEO Rakesh Ranjan was asked in this matter. Then they say that its investigation is going on.
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.
ADVERTISEMENT