Holi Special: हापुड़ में इस बार स्वदेशी पिचकारी और रंग का क्रेज, चीनी आइटम से लोग कर रहे तौबा

02 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

Holi News Video: बाजार में पिचकारी और रंग हर बार की तरह मौजूद हैं, लेकिन खास बात ये है कि इस बार चीनी आइटम के मुकाबले स्वदेशी सामान की मौजूदगी बहुत ज्यादा है।

Holi Video: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में होली की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजार में पिचकारी और रंग हर बार की तरह मौजूद हैं, लेकिन खास बात ये है कि इस बार चीनी आइटम के मुकाबले स्वदेशी सामान की मौजूदगी बहुत ज्यादा है।


रंग विक्रेता दुष्यंत कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार चीन का सामान बिल्कुल नहीं आया है। केवल स्वदेशी माल आया है। मुंबई और कोलकाता से माल मंगाया है। चीन का सामान न तो लोग मांग रहे हैं और न ही हम बेच रहे हैं।
 

प्रधानमंत्री मोदी के मिशन आत्मनिर्भर भारत की छाप भी होली पर साफ साफ दिख रही है क्योंकि खरीददार भी स्वदेशी सामान ही पसंद कर रहे हैं। 


रंग विक्रेता दुष्यंत कुमार गुप्ता का कहना है कि पहली बार मैंने इस तरह के प्रॉडक्ट देखे हैं। बहुत अच्छा लग रहा है कि इतने अच्छे-अच्छे प्रॉडक्ट भारत में बन रहे हैं। हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं। हर्बल गुलाल, कुमकुम, चंदन के पेस्ट के साथ-साथ होली की स्पेशल टोपी और होली के पारंपरिक सामानों की भी खूब मांग हो रही है।

    follow google newsfollow whatsapp