Indian Railway Viral TTE : इस थप्पड़बाज रेलवे टीटीई को देखकर आपको यकीनन गुस्सा आएगा. ट्रेन में बैठे इस शख्स के पास टिकट भी है. वो भी कन्फर्म सीट का. वो बार-बार कह रहा है…सर जी हमारी गलती क्या है. लेकिन ये टीटीई है कि बस थप्पड़ पे थप्पड़ मारे जा रहा है. एक मिनट के भीतर ही दर्जनों थप्पड़ रसीद कर दिया.
Indian Railway का थप्पड़बाज TTE : गाली दी, मफलर खींचे फिर दे दनादन दर्जनों थप्पड़ लगाए, देखें VIDEO
ADVERTISEMENT
18 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 18 2024 6:35 PM)
Lucknow Express TTE viral Video : ये है थप्पड़बाज TTE,देखिए कैसे यात्री को थप्पड़ मार रहा है. गाली दे रहा है. अब सस्पेंड कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
Lucknow Express Viral TTE : जिस शख्स ने ट्रेन में ये वीडियो बनाया उससे भी ये टीटीई बदतमीजी करने लगा. फोन छीनने लगा. एक महिला ने भी कहा…रहने दीजिए सर…इस बेचारे की क्या गलती है. लेकिन इन बातों से भला ही इस टीटीई पर क्या असर पड़ता. इन्हें तो बस अपने थप्पड़ बरसाने की धुन थी. लिहाजा, ये लगातार थप्पड़ मारते जा रहे थे.
सस्पेंड कर दिया गया TTE को
जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तत्काल प्रभाव से उस टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया. ये चौंकाने वाली घटना बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (Lucknow Express) में हुई. सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, पैसेंजर का नाम नीरज उपाध्याय है. ये बिहार के मुजफ्फरपुर से लखनऊ का सफर कर रहे हैं. 17 जनवरी को ट्रेन में सवार हुए थे. स्लीपर कोच में इनकी सीट कन्फर्म है. उसी पर बैठे थे. लेकिन किसी बात को लेकर टीटीई साहब नाराज हो गए और दे दनादन थप्पड़ बरसाने लगे. अब रेलवे विभाग की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि उस टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है. उसका नाम प्रकाश बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT