स्क्रिन पर दिख रहे ये है अफसर साहब जनाब तैनात तो आयकर विभाग में है लेकिन हेकड़ी किसी गुंडे से कम नहीं थी. दरअसल साहब निकले तो थे नौकरी से घर जाने के लिए लेकिन रास्ते में पुलिस ने इन्हें धर लिया, इसके बाद जो हुआ उसे सुन तो आपके कान खड़े हो जाएंगे आगे कुछ बताए इससे पहले इस गाड़ी को देखिए काले रंग की गाड़ी पर आरेंज रंग से बकायादा आयकर विभाग लिखा हुआ था. इसके साथ ही नीचे भारत सरकार लिखा गया था. यानी गाड़ी मालिक का साफ साफ कहना था कि वो इनकम टैक्स ऑफिस का कर्मचारी है. लेकिन शायद कानपुर पुलिस को ये रास नहीं आई और उनंहोंने नॉर्मल चेकिंग के दौरान अफसर की भी गाड़ी रोकी इतने पर अंदर बैठे साहब भड़क गए. पुलिस अभी भी नहीं रूकी. फौरन गाड़ी में बैठे अफसर से पुलिस ने आई कार्ड मांगा. इसपर बौखलाए रितेश ने अपनी इनकैम टैक्स ऑफिस वाली आई कार्ड दिखाई और पुलिस पर रौब झाड़ने लगा. पुलिस को न जाने क्यूं उस लड़के पर शक हुआ और रितेश से सख्ती से पूछताछ करने लगी. आगे रितेश से पूछा गया  कि पोस्टिंग कहां है जिसपर उसके मुंह से एक शब्द नहीं निकला और फिर जब रितेश का मुंह खुला तो पुलिस के फेस पर सन्नाटा छा गया. आखिर क्या था पूरा मामला और इस भोले से दिखने वाला अफ़सर की क्या थी पूरी कहानी आईये एक एक कर आपको बताते है.