Hyderabad Crime: हैदराबाद में नए साल की पूर्व संध्या पर 'गर्म' बिरयानी नहीं परोसने पर हंगामा हो गया। 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात एबिड्स पोस्ट ऑफिस के पीछे ग्रांड होटल के वेटरों और ग्राहक के बीच जमकर विवाद हुआ। इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। होटल प्रबंधन और ग्राहकों में झगड़े के बाद लाठियां और कुर्सियां चलने लगीं।
Video: हैदराबाद में नए साल के जश्न में गर्म बिरयानी को लेकर बवाल, चली लाठियां और मारी कुर्सियां, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
01 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 1 2024 2:35 PM)
Shocking: नए साल की पूर्व संध्या पर 'गर्म' बिरयानी नहीं परोसने पर होटल प्रबंधन और ग्राहक के बीच विवाद हो गया, इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।
गर्म बिरयानी ना परोसने को लेकर विवाद
ADVERTISEMENT
डीसीपी सेंट्रल जोन, हैदराबाद के मुताबिक, रविवार रात ग्रांड होटल के प्रबंधन और ग्राहक के बीच गर्म बिरयानी ना परोसने को लेकर विवाद हो गया था। ग्राहक ने पहले वेटर पर हमला किया जिसके बाद बाकी वेटरों ने भी ग्राहक पर हमला कर दिया। इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक होटल के पांच सदस्यों के खिलाफ और दूसरा एक ग्राहक के खिलाफ केस हुआ है। दोनों पक्षों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। आगे की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT