Video: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चंददी गैंग का आतंक सामने आया है. यहां अंडरवियर पहने दो चोर एक स्कूल में घुस गए और 7 लाख 85 हजार रुपये चुरा लिए. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
CCTV में कैद हुई 'चड्डी गैंग' की चोरी, वीडियो आने के बाद भी कोई पहचान न पाए!
ADVERTISEMENT
18 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 18 2024 2:10 PM)
Video: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चंददी गैंग का आतंक सामने आया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार आधी रात की है. चोरों ने हैदराबाद के मियापुर स्थित वर्ल्ड वन स्कूल को निशाना बनाया. रात में अंडरवियर पहनकर स्कूल परिसर में घुसे दो चोरों ने लाखों की नकदी उड़ा ली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
चड्ढी गैंग के चोरों की सीसीटीवी फुटेज देखें
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो चोर स्कूल परिसर में घूमते और चोरी करते नजर आ रहे हैं. चोर केवल अंडरवियर पहने हुए थे। दोनों चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने चेहरे को नकाब से ढक रखा है. सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिख रहा है कि एक चोर छुपते हुए सीढ़ियों से ऊपर जा रहा है.
देशभर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं. करीब एक साल पहले बिहार की राजधानी पटना में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें 'चड्डी-वेस्ट' गैंग ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाया था. चोर दुकान में घुसे और काउंटर से दो लाख रुपये चुरा लिये. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मुंबई और भोपाल में मामले सामने आ चुके हैं
आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई और भोपाल में भी चड्डी-बनियान गैंग का आतंक सामने आ चुका है. मुंबई पुलिस ने 3 ऐसे चोरों को पकड़ा था, जो चड्डी-बनियान पहनकर बंद घरों में चोरी करते थे.
ADVERTISEMENT