कहते है जहां लड़ाई नहीं होती वहां प्यार भी नहीं होता, खासकर हस्बैंड वाइफ की लड़ाई में अक्सर ये बोला जाता है कि जहां दो बर्तन होते हैं वह खड़केंगे ही. कभी पत्नी नहीं पति की बात नहीं मानी तो घर में क्लेश हो गया. तो कभी पति बीवी को इग्नोर कर गया तो कहीं घरों में बच्चे ना होने की वजह से भी रिश्ते खत्म हो जाते हैं. लेकिन आगरा में अलग ही मामला सामने आया है यहां पर एक पत्नी ने अपने पति को बिना बताए नसबंदी कर ली जब इस बात की भनक पति को लगी तो घर में वर्ल्ड वॉर शुरू हो गया और यह मामला मैरिज काउंसलर के पास पहुंच गया वहां जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि बीवी ने नसबंदी इसलिए कराया क्योंकि ऑलरेडी उसके तीन बच्चे हो चुके थे वह और बच्चा नहीं चाहती थी लेकिन नसबंदी के बाद पति ने बोला कि उसे एक और बच्चा चाहिए था और इसी बात से वो भड़क गया.
पति ने की 12 बच्चों की डिमांड, बीवी ने दिया नसबंदी वाला surprise gift
ADVERTISEMENT
09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 5:50 PM)
आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने की बच्चों की डिमांड तो वीवी ने दिया ऐसा गिफ्ट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT