Youtuber Agastya Chauhan death Video: यूट्यूबर अगस्त्य की बाइक की रफ्तार का वीडियो सामने आया हैष इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक की रफ्कार 200 से ऊपर जा रही है। देखिए ये वीडियो जिसमें साफ नजर आ रहा है कि रफ्तार 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार कर रही है। इसी तेज रफ्तार के दौरान ही यूट्यूबर अगस्त्य की बाइक हादसे का शिकार हो गई और उनकी मौत हो गई।
यूट्यूबर अगस्त्य ने कैसे दौड़ाई 294 KM की स्पीड से बाइक, एक्सीडेंट के पहले का Video देखिए!
ADVERTISEMENT
06 May 2023 (अपडेटेड: May 6 2023 8:42 PM)
Youtuber Agastya Chauhan death Video: देखिए ये वीडियो जिसमें साफ नजर आ रहा है कि रफ्तार 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार कर रही है। इसी
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना टप्पल क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक की बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक वीडियो बॉगिंग करता है। इस संबंध में यह भी पता चला कि इस युवक द्वारा बॉडी कैमरा पहना गया था। पुलिस के काफी कोशिशों के बाद झाड़ियों से कैमरा बरामद किया है। कैमरे से मिली फुटेज से पता चला कि मृतक युवक ने 294 किलोमीटर की स्पीड में बाइक चलाई तभी अनियंत्रित होकर हिट हो गई।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि बाइकर YouTuber अगस्त्य चौहान जिस हाई स्पीड बाइक राइडिंग के लिए मशहूर हुआ था वही रफ्तार उसकी मौत का कारण बन गई। हाई स्पीड बाइक से 294 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाने के जुनून में अगस्त्य चौहानकी जान चली गई।
अगस्त्य चौहान मूलरूप से उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे। फिलहाल दिल्ली में रहते थे। इनके यूट्यूब चैनल का नाम PRO RIDER 1000 है। इस चैनल के 12 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर्स हैं। अगस्त्य चौहान ने सबसे आखिरी वीडियो मौत से 16 घंटे पहले ही डाला था जिसमें लिखा था कि वो जल्द ही दोस्तों के साथ दिल्ली पहुंचने वाला है।
असल में वीडियो शूट करने के सिलसिले में यूट्यूबर अगस्त्य चौहान आगरा गए थे। वहां से वो यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली आ रहे थे। बताया जा रहा है कि अगस्त्य चौहान एक प्रोफेशनल बाइकर है इन्होंने निंजा सुपर बाइक ( ZX10R Ninja Super Bike) खरीदी थी हैरानी की बात ये है कि अगस्त्य चौहान ने खुद डिस्क्लेमर डाला था कि तेज रफ्तार जानलेवा हो सकती है लेकिन यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के साथ वही हुआ जिसका डर था।
बताया जा रहा है कि 3 मई को अगस्त्य चौहान आगरा से अपने दोस्तों के साथ दिल्ली आ रहे थे। रास्ता यमुना एक्सप्रेसवे था और इस एक्सप्रेसवे पर वो अपनी सुपरबाइक से 300 किमी की रफ्तार को छूने के करीब थे। उसी दौरान अलीगढ़ के पास में ही बाइक का कंट्रोल खो बैठा और डिवाइडर से बाइक टकरा गई। चूंकि बाइक की रफ्तार 300 किमी प्रति घंटे के आसपास थी इसलिए बाइक के परखचे उड़ गए। सेफ्टी के लिए अगस्त्य चौहान ने हेलमेट पहना था लेकिन वो भी कई टुकड़ो में टूट गया।य़ इस तरह अगस्त्य चौहान की जिंदगी भी पल भर में टुकड़ों टुकड़ों में दुनिया से बिखर गई।
ADVERTISEMENT