अस्पताल में न तो डॉक्टर और न ही नर्स. अस्पताल के वॉचमैन ने पूर कार्यभार संभाल रखा. जो भी मरीज आ रहा उनको धड़ाधड़ा इंजेक्शन ठोक रहा. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है. यहां सरकारी अस्पताल के डॉक्टर घर में आराम फरमा रहे है और वॉचमैन मरीज को दवाई गोली दे रहे है. अब सवाल ये बनता है कि अगर इन मरीजों को कुछ हो गया तो कौन लेगा इनकी जिम्मेदारी. इस अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी हुई है और डॉक्टर्स का कुछ अता पता नहीं और जब डॉक्टर मैमसाहब अस्पताल पहुंची तो उनके तेवर ऐसे जैसे उनकी कुछ ग़लती ही नहीं है.
हॉस्पिटल में डॉक्टर की जगह watchman लगा रहा मरीजो को इंजेक्शन
ADVERTISEMENT
23 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 23 2024 11:15 AM)
हॉस्पिटल में डॉक्टर की जगह यहां watchman ने संभाला हुआ है मरीजों को, देखिए ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT