Hit-And-Run Video: हैदराबाद में बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, जीएचएमसी कर्मचारी की मौत

07 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 7 2023 5:15 PM)

follow google news

Telangana Hit-And-Run Video: हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स इलाके में हिट एंड रन की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

Telangana Hit-And-Run Video: तेलंगाना के हैदराबाद में हिट एंड रन का बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स इलाके में हिट एंड रन की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस को एक्सीडेंट की खबर मिली तो पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

पॉश बंजारा हिल्स इलाके में हिट एंड रन केस

दरअसल पॉश बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन की सीमा में आज जीएचएमसी के एक कर्मचारी बाला चंदर यादव के दोपहिया वाहन को तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी। वीडियो में देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह हादसा ड्राइवर के कार से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ। पुलिस अफसरों के मुताबिक कार की पहचान कर ली गई है और आरोपी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। 

सीसीटीवी में खौफनाक हादसा

आरोपी की तलाश जारी है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बीएमडब्लू कार बाईं तरफ चलने के बजाय अचानक दाहिनी तरफ घूम जाती है। कार को अपनी तरफ आते ही स्कूटी सवार घबरा कर रुक जाता है लेकिन तेज रफ्तार कार चंदर यादव को रौंददी हुई निकल जाती है। 

    follow google newsfollow whatsapp