Video: भांजी की शादी में मामा ने लगाया नोटों का अंबार, नोट गिनते-गिनते थक गए लोग, विधवा बहन की बेटी को मामा का तोहफा

28 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 28 2023 7:45 PM)

follow google news

Haryana Video: रेवाड़ी में भाई ने विधवा बहन के घर शादी में नोटों का ढेर लगा दिया, एक करोड़ का शगुन देने का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रेवाड़ी से देशराज चौहान की रिपोर्ट

Haryana Video: रेवाड़ी शहर में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात (शगुन) में ऐसी मिसाल पेश की है कि उसकी चर्चा आसपास ही नहीं, बल्कि देशभर में हो रही है। विधवा बहन के घर भाई ने नोटों की गड्डियों का ढेर लगा दिया। उसने एक करोड़ 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए कैश भात में दिए। इतना ही नहीं, करोड़ों रुपए के गहने भी दिए। इस भात में दिए गए कैश का वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है। 

एक करोड़ एक लाख का शगुन

वीडियो गांव आसलवास का है। सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी। वह काफी लंबे समय से गढ़ी बोलनी रोड स्थित पदैयावास के पास परिवार के साथ रहती है। सतबीर की इकलौती बहन के पति की काफी समय पहले मृत्यु हो गई थी। उसकी एक ही भांजी है। जिसकी शादी से पहले भाई की तरह भात की रस्म निभाने के लिए सतबीर अपने गांव के मौजिज लोगों के साथ बहन के घर पहुंचा। 

500-500 के नोट की गड्डियों का अंबार

शाम को जब भात देने की रस्में निभानी शुरू की तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। 500-500 के नोट की गड्डियों का सतबीर ने अपनी बहन के घर ढेर लगा दिया। पूरे 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 के रुपए भात में कैश दिए गए। इसके अलावा करोड़ों रुपए के गहने और अन्य सामान भी सतबीर ने अपनी बहन और भांजी के लिए दिए। भात देने के दौरान कैश की गड्डियों और गहने देने का वीडियो भी सामने आया है।
 

    follow google newsfollow whatsapp