Haryana Shocking Video: गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, हादसे में 2 मिनट में 2 करोड़ की पोर्श कार जल कर स्वाहा हो गई।
Video देखिए 2 मिनट में जल कर खाक हो गई 2 करोड़ पोर्श कार, हादसे के बाद लगी आग
ADVERTISEMENT
11 May 2023 (अपडेटेड: May 11 2023 4:02 PM)
Haryana Shocking Video: गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, हादसे में 2 मिनट में 2 करोड़ की पोर्श कार जल कर स्वाहा हो गई।
ये हादसा गुरुग्रानम के गोल्फ कोर्स रोड पर हुआ है। हादसा गुरुवार की सुबह 4 बजे हुआ। जब ये मंहगी स्पोर्ट्स कार तेज रफ्तार में एक पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे के बाद पोर्श कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर गुजर रहे राहगीरों ने दमकल विभाग व पुलिस को खबर दी जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर पाया। हादसे के वक़्त कार में 2 लोग सवार थे दोनों ही आग लगते ही कार से बाहर भाग खड़े हुए और उनकी जान बच गई।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि पोर्श कार एक जर्मन ऑटोमोटिव मेक कार है। ये स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। भारत में पोर्श साल 2004 से कारों की सप्लाई कर रही है। पोर्श भारत में फिलहाल स्पोर्ट्स कार और एसयूवी की बिक्री कर रही है। ये कार बेहद सुरक्षित मानी जाती है।
ADVERTISEMENT