गुरुग्राम से नीरज वशिष्ट की रिपोर्ट
"हमारे खिलाफ गवाही दी तो जान से मार देंगे" ये कह कर मर्डर केस के गवाह पर की फायरिंग, गुंडागर्दी का वायरल Video
ADVERTISEMENT
08 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 8 2023 5:45 PM)
Gurugram Crime Video: गुरुग्राम में हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आये बदमाशो ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर की फायरिंग असलहा लहराते हुए धमकियां दीं।
Gurugram Crime Video: गुरुग्राम के रवि नगर इलाके में कानून से बेख़ौफ़ बदमाश हथियार लहराते सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। साइबर सिटी के रवि नगर में "हमारे खिलाफ गवाही न" देना कह फायरिंग कर हत्या के मामले में गवाह रहे युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल बीती 2 मई 2022 की देर रात सुमित नाम के युवक की सेक्टर 9 कम्युनिटी सेंटर में लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी।
ADVERTISEMENT
धमका रहे हैं कातिल
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने म्रतक के परिजनों की शिकायत पर 8 से 10 नामज़द युवको के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा। अब जेल से ज़मानत पर बाहर आते ही हत्यारोपी अनुभव राजा और एक अन्य बदमाश ने हत्या के मामले में गवाह रहे मृतक के भाई और एक अन्य युवक पर गवाही ना देने का दबाव बना रहे हैं।
पहले कत्ल और अब गवाहों को धमकी
सुमित के भाई के मुताबिक जेल से जमानत पर बाहर आये बदमाश हमारे परिवार पर गवाही न देने का दबाव बनाने में लगे हैं। मृतक के भाई की मानें तो उन्होंने धमकियों को हल्के में लिया तो आज सुबह साढ़े 6 बजे रवि नगर पहुंचे हत्यारोपी अनुभव,राजा और एक अन्य बदमाश ने एक गवाह के साथ मारपीट की तो वही मृतक रोहित के घर के बाहर फायरिंग कर सनसनी फैलाने की कोशिश भी है। वही फायरिंग और असलाह लहराने की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी जिसमे कानून से बेख़ौफ़ बदमाश हथियार को लहराते और धमकियां देते साफ तौर से देखे जा सकते हैं।
ADVERTISEMENT