Gwalior News: ग्वालियर में युवक ने कुत्ते के बच्चे को पीट पीट कर मार डाला, घटना का वीडियो वायरल होने पर FIR
ADVERTISEMENT
25 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 25 2023 5:53 PM)
ग्वालियर में युवक ने कुत्ते के पिल्ले को पीट-पीट कर ले ली उसकी जान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सामने आने के बाद से आरोपी फरार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में एक शख्स घर की नीचे बैठे कुत्ते के पिल्ले को लाठी लेकर बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा.
ADVERTISEMENT
शख्स ने इतनी बेरहमी से कुत्ते के पिल्ले को पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, घटना झांसी रोड़ थाने के अंतर्गत हरिशंकर पुरम इलाके की है. जहां वीरेंद्र झा नाम के शख्स ने निर्दयतापूर्वक एक पिल्ले को डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं, हत्या के बाद से आरोपी वीरेंद्र फरार है. पुलिस फिलहाल वीरेंद्र की तलाशी में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 429 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
सड़क पर रहने वाले कुत्ते को इस कदर पीटने वाले आरोपी का वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पशु प्रेमी लोग इस हरकत को बेहद ही शर्मनाक बता रहे हैं.
वहीं, घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने इस घटिया हरकत को सही ठहराते हुए वीडियो में कहा है कि उसकी बेटी को कुत्ते ने काटा है इसलिए वह उसे मार रहा है.
ADVERTISEMENT