Gurugram Murder Case: NCR में चाकूबाजी की घटनाएं थमती नहीं दिख रही हैं. ताजा मामला गुरुग्राम का है. यहां एक लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. गुरुग्राम से 19 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या. नेहा नाम की लड़की की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई. सुबह 11.30 बजे मोलाहेड़ा गांव की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी राजकुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपित युवती पर शादी का दबाव था.
साक्षी हत्याकांड की तरह एक और मर्डर, शादी के लिए मना करने पर बॉयफ्रेंड ने दिनदहाड़े चाकू से मार डाला
ADVERTISEMENT
10 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 10 2023 4:37 PM)
Gurugram Murder Case: NCR में चाकूबाजी की घटनाएं थमती नहीं दिख रही हैं. ताजा मामला गुरुग्राम का है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, जिस युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वह युवती का प्रेमी था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस वारदात के बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी राजकुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शख्स पहले उस युवती के पास जाकर खड़ा होता है और फिर उसके साथ बहस शुरू करता है. उस समय युवती के पास एक महिला और खड़ी होती है, जो दोनों के विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है. इसी बीच राजकुमार युवती पर चाकू से हमला करना शुरू कर देता है.
पुलिस ने इस मामले में क्या कहा?
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने इस मामले में बताया, "आज सुबह 19 साल की युवती पर चाकू से हमला किया गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से मोबाइल और चाकू भी बरामद किया गया है. मृतका और आरोपी दोनों ही यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं."
ADVERTISEMENT