Gurugram Viral Video: ये वायरल वीडियो थाना एरिया बादशाहपुर की है. रेड लाइट बादशाहपुर के पीछे झुग्गी झोपड़ी बनी हुई है जिसमें गांव रिठौज के बदमाशों द्वारा एक दुकानदार को इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने बिरयानी उधार में देने से मना कर दिया था. पहले के भी 1600-1700 रुपए बकाया थे. वो भी नहीं दिए थे जिस कारण पीटा गया. वो दुकानदार डर के कारण अपने गांव वापस चला गया. और दुकान पर उसके दोनों भाई काम कर रहे हैं. जिनका कहना है कि अगर हमने आवाज उठाई तो हमारी दुकान भी बंद कर दी जाएगी. ये बदमाशों ने मिलकर दुकानदारों के साथ कोई गलती ना होने के बावजूद इस कदर दबंगई दिखाई.
उधार की बिरयानी ना खिलाने पर दबंगो ने दुकान पर तोड़फोड़ की और वीडियो सोशल मीडिया पर डाली
ADVERTISEMENT
21 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 21 2023 11:20 AM)
Viral Video: उधारी में बिरयानी नही खिलाई दबंगो ने दुकान पर तोड़फोड़ पर वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, मामला दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT