Video: बीच सड़क खतरनाक स्टंट, बाइकर बॉयफ्रेंड की गोद में लिप-लॉक कर रही थी माशूका, देखिए वीडियो

29 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 29 2024 7:25 PM)

follow google news

Gujarat Video: वायरल वीडियो में बाइक चालक लड़का पेट्रोल टैंक पर लड़की को बैठाकर चलती बाइक पर अश्लील हरकतें करता दिखाई पड़ा।

Shocking Video: अहमदाबाद के निकोल रिंग रोड पर बाइक पर अश्लील हरकत करने वाले बाइक सवार और अनजान लड़की के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है। 25 फरवरी को सोशल मीडिया में बाइक पर अश्लील हरकत करने वाले लड़के और लड़की का वीडियो वायरल हो गया। 

बाइकर बॉयफ्रेंड की गोद में लिप-लॉक 

वायरल वीडियो में बाइक चालक लड़का पेट्रोल टैंक पर लड़की को बैठाकर चलती बाइक पर अश्लील हरकतें करता दिखाई पड़ा था। पुलिस ने बाइक पर अश्लील हरकत करने वाले बाइक चालक 21 वर्षीय विवेक रामवानी को दबोचकर कार्यवाही शुरू की है। विवेक रामवानी अहमदाबाद के कुबेरनगर का रहनेवाला है। 

बीच सड़क खतरनाक स्टंट

अश्लील हरकत में शामिल लड़की की छानबीन जारी है। अहमदाबाद आई डिविजन ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट 177, 181, 184 तथा धारा 110, 117 तहत कार्यवाही कर बाइक जब्त की गई है। इससे पहले भी बाइक पर युवक युवती की अश्लीलता के वीडियो वायरल हुअ हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp