स्कूटी पर BF संग रोमांस करने लगी लड़की, पुलिस ने पकड़ा तो बोली...

09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 4:15 PM)

follow google news

चलती स्कूटी पर रोमांस करते GF-BF को पुलिस ने पकड़ा, हिरासत में लेकर पुलिस ने की पूछताछ.

अभी जो आपने स्कूटी पर स्टंट करते हुए रोमांस वाला वीडियो देखा ये इन्हीं तीनों का है जो पुलिस थाने में ज़मीन पर बैठे हैं...ये वही लोग है जो चलती स्कूटी पर ट्रैफिक के नयमों को ताक पर रखते हुए...मज़े से एक दूसरे की आंखों में आंखे डालकर रोमांस फरमा रहे थे...मगर इनको क्या पता था की इनका ये करना इन्हें इतना भारी पड़ेगा की पुलिस इन्हें पकड़ लेगी...असल में अहमदाबाद के हाटकेश्वर से आवकार होल चौराहे की तरफ जाने वाले रोड पर स्कूटी सवार युवक युवती का अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल हुआ है. इस घटना के बाद अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने टू व्हीलर सवार तीन युवक-युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.वायरल हुए वीडियो में स्कूटी चला रहे युवक के पीछे बैठे युवक-युवती एक दूसरे के सामने बैठकर अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे हैं. 

अश्लील हरकत करने वाले युवक-युवती समेत टू व्हीलर चलाने वाले के खिलाफ  ट्रैफिक पुलिस थाने की तरफ ने कार्रवाई की है.स्कूटी चला रहे अहमदाबाद के वटवा में रहने वाले विशाल दंतानी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. तब उसने पीछे बैठकर अश्लील हरकत करने वाले युवक युवती के बारे में जानकारी दी. फिर चलती स्कूटी पर अश्लील हरकत करने वाले युवक-युवती को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने लोगो से अपील की है कि, रोड पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वाले, स्टंट करने वाले, व्हीकल पर किसी प्रकार की अश्लील हरकत करने वाले लोग दिखें तो इसकी पुलिस को जानकारी दी जाए. ताकि, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें. 
 

    follow google newsfollow whatsapp