Video: शोले फ़िल्म के सीन की तरह 50 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा युवक, फिसला पैर, पड़े जान के लाले, वीडियो वायरल

10 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 10 2024 7:18 PM)

follow google news

Video Shocking: दमकल की टीम उसे टंकी से वह नीचे उतारने की कोशिश में थी कि तभी इमरान का पैर फिसल गया और उसकी कोई पकड़ नहीं पाया।

छोटाउदयपुर से नरेंद्र पेपरवाला की रिपोर्ट

Gujarat Crime Video: गुजरात के छोटाउदयपुर जिले में बुधवार के दोपहर बाद एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़ गया। ये शख्स शोले फिल्म के धर्मेंद्र की तरह 50 फीट ऊंची टंकी पर चढ़कर चीखने चिल्लाने लगा। बताया जा रहा है कि गांव छोटा दुर्ग में रहने वाला इमरान घोरी 50 फीट ऊंची पानी के टंकी पर चढ़ गया। इमरान चिल्ला चिल्ला कर खुदकुशी की धमकी दे रहा था।

एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़ा

टंकी के नीचे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई और साथ में पुलिस और दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। नीचे से परिवार के लोग इमरान को समझाने लगे। आखिरकार युवक मान गया और वह टंकी से नीचे उतरने को तैयार हो गया। वो सीढी से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था।

50 फीट से सीधा नीचे जा गिरा

दमकल की टीम उसे टंकी से वह नीचे उतारने की कोशिश में थी कि तभी इमरान का पैर फिसल गया और उसकी कोई पकड़ नहीं पाया। इमरान छज्जे से टकराता हुआ सीधे नीचे जमीन पर जा गिरा। इमरान को काफी छोटे आई हैं। ऊर्जा अस्पताल में इमरान की हालत गंभीर बनी हुई है। 

    follow google newsfollow whatsapp