नर्मदा से नरेंद्र पेपरवाला की रिपोर्ट
Video: नर्मदा में खौफनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी, ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार बाईक, हवा में उछला युवक, मौके पर मौत
ADVERTISEMENT
10 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 10 2024 6:48 PM)
Shocking Video: सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अपनी रफ्तार से जा रही है। तभी पीछे से बाइक सवार तेजी से आता है और उसकी बाइक ट्राली में जोर से टकरा जाती है।
Gujarat Crime Video: गुजरात के नर्मदा से बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अपनी रफ्तार से जा रही है। तभी पीछे से बाइक सवार तेजी से आता है और उसकी बाइक ट्राली में जोर से टकरा जाती है।
ADVERTISEMENT
सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो
वीडियो में ये भी दिख रहा है कि युवक टक्कर के बाद तेजी से हवा में उछल जाता है। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। गुजरात के नर्मदा में गमोड गांव के पास बाइक सवार 20 वर्षीय युवक हार्दिक विष्णु वसावा शाम को अपनी मोटरसाइकिल से काम पर जा रहा था।
युवक टक्कर के बाद तेजी से हवा में उछला
रास्ते में आते समय उसने अचानक मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो दिया। गामोड़ गांव के सामने पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर ट्रैक्टर चल रहा था। पीछे से बाइक ट्राली से जा टकराई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक हार्दिकभाई विष्णुभाई वसावा को गंभीर चोटे लगने मोत हो गई है। घटना पूरी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
ADVERTISEMENT