cyclone biporjoy: अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biporjoy cyclone) ने गुजरात (Gujarat) की हवा खराब कर दी है. 125 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने का अंदेशा है. राज्यों के चारों तरफ तूफानी हवा का शोर है. आज यानि की 15 जून देश शाम बिपजॉय गुजरात के जखाऊ पोर्ट पर टकरा सकता है. गुजरात के 442 गांव को अलर्ट कर दिया है. 74 हजार से ज़्यादा लोगों को तूफान के गुज़र जाने तक सुरक्षित ठिकानों तक पहुँचा दिया गया है. NDRF की 18 टीम एक्टिव मोड में है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अरब सागर (Arabian Sea) बेकाबू रहने वाला है. तूफानी लहरे 9 से 20 फीट ऊंची हो सकती हैं. अगले 42 घंटों तक घर से ना निकलने का आदेश जारी किया गया है, ऐसे में याद आता है वो 25 साल पहले का भयानक मंजर जब इसी चक्रवाती तूफान ने हजारों लोगों की जान ली थी. 9 जून 1998 का वो दिन था जब गुजरात में बिपरजॉय तूफान आया था, पूरी स्टोरी जानने के लिए देखिए दीपिका शर्मा की ये रिपोर्ट.