Crime Video: जीआरपी ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस से बरामद किया डेढ़ किलो सोना

21 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 21 2023 3:45 PM)

follow google news

GRP Recovered 1.5 Kg Gold From Tejas Rajdhani Express

GRP Recovered 1.5 Kg Gold From Tejas Rajdhani Express: त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस से डेढ़ किलो सोना बरामद किया है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उसके पास से सोने के छह बिस्किट और दो छड़ें बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. 

"जीआरपी एसपी अमिताभ पॉल के नेतृत्व में एक गुप्त सूचना के आधार पर हमने तेजस-राजधानी एक्सप्रेस में छापा मारा और 1544 ग्राम वजन के सोने और 6710 रुपये नकद के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। हम जब्त संपत्ति को आवश्यक कार्रवाई के लिए कस्टम अधिकारियों को सौंपने जा रहे हैं. सोने का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है."))

पुलिस ने ये कार्रवाई ट्रेन के रवाना होने से ठीक पहले की है. पकड़े गए शख्स की पहचान त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के सोनपुरा निवासी अबुल बसर के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक वह सोना लेकर गुवाहाटी जा रहा था। बरामद सोना वैध है या तस्करी कर लाया गया है, इसकी जांच की जा रही है.

 

Railway Police has recovered 1.5 kg gold from Tejas Rajdhani Express at Agartala railway station in Tripura. In this connection, the police has detained a person. The police have recovered six gold biscuits and two bars from him, the cost of which is around one crore rupees.

    follow google newsfollow whatsapp