UP Crime: गाजियाबाद में एसडीएम की पत्नी से लूटी चेन, देखिए Video

14 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

Ghaziabad Crime Video: फर्रुखाबाद के एसडीएम की पत्नी से लूट, बाईक सवार बदमाश चेन लूटकर हुए फरार।

UP Crime Video: गाजियाबाद में लूटपाट कोई नहीं बात नहीं है। इस बार इंदिरापुरम के पॉश इलाके वसुंधरा से महिला से चैन स्नैचिंग का सीसीटीवी सामने आया है। जिनके साथ लूटपाट हुई वो एकत प्रशासनिक अधिकारी की पत्नी हैं। बेखौफ तरीके से बाइक सवार दो बदमाशों ने फर्रुखाबाद के एसडीएम की पत्नी से सरेराह स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है।

हैरानी की बात ये है कि स्नेचिंग के दौरान महिला सड़क पर गिर गई और बाइक सवार बदमाश महिला की चेन लूटकर मौके से फरार हो गए। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 9 में इलाके में पीड़ित महिला सुनीता रहती हैं। उनके पति संजय सिंह फर्रुखाबाद में एसडीएम पद पर तैनात है। 

सोमवार को सुनीता अपने घर से कुछ दूरी पर ही स्थित एक दुकान से दूध लेने के लिए गई थीं। जब महिला दूध लेकर वापस घर लौट रही थी तो अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उससे सोने की चैन लूट ली, इस दौरान महिला जमीन पर भी गिर गईं। जिसके बाद बाइक सवार दोनो बदमाश मौके से फरार हो गए। 

ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महज कुछ सेकेंड्स में बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश और पहचान में जुटी है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बाइक का नंबर नजर नहीं आ रहा है।  

    follow google newsfollow whatsapp