UP Thar Hungama Video: डांसिंग कार वाले हुड़दंगी गिरफ्तार, वायरल हुआ Video

27 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

Ghaziabad Crime: यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये पूरा मामला एक शादी से जुड़ा है।

UP Crime News: यूपी के गाजियाबाद में हुड़दंगी एक थार कार पर ऊपर चढ़ गए। थार का तेज आवाज में म्यूजिक बजाया। पूरे इलाके के ट्रैफिक को जाम किया गया। हुड़दंगियों ने थार के ऊपर से लोगों पर फोम फेंका। ये वीडियो देखिए। 

दरअसल कुछ युवकों ने बीच बाजार थार को डांसिंग कार बनाया और नाचने लगे। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये पूरा मामला एक शादी से जुड़ा है।

ये रविवार का दिन था। किसी बारात में शामिल होने ये युवक थार में सवार थे। बारात की खुशी में मानों येयुवक अपना होश की खो बैठे। कार की छत पर शोर शराबा करते हुए नाचने लगे और ट्रैफिक को अवरोधित किया। 

ये वीडियो वायरल होते ही गाजियाबाद के वेब सिटी थाना पुलिस ने एक्शन लिया।पुलिस ने एक्शन लिया और वीडियो में नजर आ रही गाड़ी को सीज कर दिया और साथ में इस कार में सवार कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।

    follow google newsfollow whatsapp