गैंगस्टर का खुलासा, सलमान के मर्डर का प्लान, लॉरेंस अब सलमान के जीजा के पीछे पड़ा? सलमान खान के बाद अब उनके जीजा आयुष की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.सलमान के साथ ही आयुष को भी जान से मारने की धमकी मिली है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो कि इस वक्त दिल्ली के तिहार जेल में कैद है लेकिन जेल से ही लॉरेंस कहर बनकर सलमान खान पर टूट रहा है . देखिए ये पूरी वीडियो.