लॉरेंस बिश्नोई ने कथित गौरक्षक मोनू मानेसर से जेल से VIDEO कॉल पर बात की, बड़ी साजिश का अंदेशा, देखें पूरा वीडियो

17 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 17 2023 11:30 AM)

follow google news

Gangster Lawrence Bishnoi video call Monu Manesar : पहली बार देखिए जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई कैसे करता है वीडियो कॉल.

अरविंद ओझा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Monu Manesar Lawrence Bishnoi Video Call : हरियाणा के मेवात में पिछले दिनों हुई हिंसा को भड़काने के कथित आरोपी मोनू मानेसर (Monu Manesar) का लिंक अब देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से मिला है. सबसे सनसनीखेज तौर पर लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर का वो वीडियो पहली बार सामने आया है जिसमें दोनों बात कर रहे हैं. दोनों वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं. लेकिन ये वीडियो कितना पुराना है और इसमें क्या बात हो रही है. ये अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन एक बात तो साफ हो गई है कि मोनू मानेसर अपनी पकड़ देश के सबसे बड़े गैंगस्टर नेटवर्क में बना रहा है. मोनू मानेसर वही तथाकथित गौरक्षक और बजरंग दल का सदस्य है जिस पर राजस्थान में नासिर और जुनैद हत्याकांड (Nasir Junail Murder) में साजिश रचने का आरोप है. हरियाणा के मेवात में भड़की हिंसा के पीछे विवादास्पद वीडियो जारी करने का आरोप है. अब इन घटनाओं में लॉरेंस बिश्नोई या उसके किसी गैंग मेंबर की कितनी बड़ी भूमिका रही है. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद ये भी जांच का विषय बन सकता है.

लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर (Photo)

Signal App से लॉरेंस करता है वीडियो कॉल

आजतक-क्राइम तक के पास संवाददाता अरविंद ओझा ने ये मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉलिंग का ये फुटेज एक्सक्लूसिव तौर पर भेजा है. सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी मिली है कि लारेंस बिश्नोई ही नहीं, बल्कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder) में वांटेड और भारत से फरार होकर अमेरिका में छुपे लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से सिग्नल ऐप (Signal APP) से मोनू मानेसर बातचीत करता था. इससे पहले दोनों यानी अनमोल और मोनू मानेसर के बीच चैट का भी खुलासा किया गया था. लॉरेंस बिश्नोई के साथ वीडियो में दूसरा शख्स राजू बसोंदी गैंगस्टर है जो हरियाणा का रहने वाला है.  राजू भी फिलहाल पंजाब की जेल में बन्द है. लारेंस और राजू बसोदी दोनों ही मोनू मानेसर से बातचीत कर रहे हैं.

Monu Manesar News : मोनू मानेसर की चैट

गैंगस्टर आतंकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ने के लिए वीडियो कॉल पर बात

Video Call Lawrence & Monu Manesar : नासिर जुनैद हत्याकांड मामला के कथित तौर आरोपी मोनू मानेसर का वीडियो कॉल पर बात करते हुए ये सनसनीखेज वीडियो करीब 38 सेकेंड का है. इस वीडियो को लेकर ये बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ना चाहता था. इस वीडियो में सफेद बनियान में मोनू मानेसर नजर आ रहा है. जबकि लाल टीशर्ट में लॉरेंस बिश्नोई है. लॉरेंस बिश्नोई के साथ एक शख्स और भी मौजूद है. हालांकि, ये वीडियो कितने दिन पुराना है, यह जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इससे साबित हुआ है कि मोनू मानेसर किसी तरह से भी लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ना चाहता था. 

Lawrence Bishnoi

कई सालों से जेल में बंद है लारेंस बिश्नोई

Lawrence Bishnoi Latest News : कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई पिछले कई साल से जेल में बंद है. लेकिन जेल में रहते हुए ही उसने इंटरनेशनल सिंडीकेट खड़ा कर लिया है. वो चाहे किसी जेल में रहे कभी भी और किसी से भी वीडियो कॉल पर बात कर सकता है. लेकिन आजतक किसी जेलर ने या फिर किसी सरकारी सिस्टम ने उसे रंगेहाथ गैर कानूनी काम करते हुए नहीं पकड़ सका है. अब लॉरेंस का नेटवर्क दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र, हिमांचल, राजस्थान जैसे बड़े शहरों में फैल चुका है. उसके गैंग का नेटवर्क कनाडा, पाकिस्तान, अरब, मलयेशिया समेत दूसरे कई देशों से जुड़ चुका है. विदेशों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग बैठे हुए जिसमें जिसमें कनाडा और भारत से वांटेड गोल्डी बराड़ का नाम सबसे अहम है. एनआईए ने UAPA में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज किया जबकि समेत देश के कई राज्यों की पुलिस ने हाल फिलहाल में उसके गैंग पर शिकंजा कसा हुआ है. 

लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर Video Call (Photo)

लॉरेंस और मोनू मानेसर की वीडियो कॉल से उठ रहे हैं ये सवाल

 

अब सवाल ये है कि मोहित उर्फ मोनू मानेसर लारेंस बिश्नोई और अमेरिका में छुपे लारेंस के भाई अनमोल से बातचीत क्यों कर रहा था?

क्या लारेंस बिश्नोई मोनू और उसके नेटवर्क को भी अपने क्राइम सिंडीकेट में जोड़ने की फिराक में था?

मोनू मानेसर के पास भी कई विदेशी हथियार उसके वीडियो में दिखाई देते थे, ऐसे मं क्या कोई बड़ी घटना की फिराक में मोनू मानेसर?

 

कौन है मोनू मानेसर

Who is Monu Manesar : मोनू मानेसर पर हरियाणा में कई केस दर्ज हैं तो राजस्थान में नासिर और जुनैद हत्याकांड में वो रिमांड पर है. सूत्रों के मुताबिक, नसीर जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को मोनू के खिलाफ सबूत भी मिले हैं.  हत्याकांड के वक्त मोनू मौके पर तो मौजूद नहीं था, लेकिन हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के सबूत राजस्थान पुलिस को मिले है. इसी की जांच के लिए मोनू को राजस्थान पुलिस ने कस्टडी में लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp