G -20 Summit: G-20 समिट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मेहमान आना शुरू हो गए हैं। यू एस प्रेसिडेंट शाम तक राजधानी में होंगे। कल और परसो यानी 9 और 10 सितंबर को सारे देश मंत्रणा करेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दोपहर तक पहुंचने वाले हैं। बाइडेन आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच चुके हैं। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रवाना हो चुके हैं।
G-20 के मेहमानों के स्वागत को दिल्ली तैयार, शाम में बाइडेन का उतरेगा प्लेन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
ADVERTISEMENT
08 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 8 2023 10:41 AM)
जी 20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर दिल्ली जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस, अर्धसैनिक बल तथा अन्य एजेंसियां शहर में कड़ी निगरानी रख रही हैं।
ADVERTISEMENT
उधर, जी 20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर दिल्ली जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस, अर्धसैनिक बल तथा अन्य एजेंसियां शहर में कड़ी निगरानी रख रही हैं। दिल्ली पुलिस के 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों, K9 डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हवाई अड्डे से होटलों तक और होटलों से जी20 शिखर सम्मेलन स्थलों तक, विदेशी प्रतिनिधियों को प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा अचूक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।"
व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और कुछ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसी विशेष केंद्रीय एजेंसियों द्वारा भी सहायता दी जा रही है।
9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होगा। ट्रैफिक को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ट्रैफिक ने क्राइम तक से खास बातचीत की। उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली में Lockdown जैसी कोई स्थिति नहीं है। सिर्फ नई दिल्ली एरिया में ट्रैफिक बाधित रहेगा।
उन्होंने कहा, ' हम लोगों से अपील करते हैं कि वो ट्रैफिक एडवाइजरिज का पालन करे। ये सारी एडवाइजरी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट से लेकर दिल्ली पुलिस के तमाम प्लेट्फार्मस पर उपलब्ध है। 8, 9 और 10 सिंतबर को सिर्फ नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन है। यहां आम ट्रैफिक नहीं चलेगा। जो लोग अस्पताल जाना चाहते हैं, वो जा सकते हैं। उन्हें किसी तरह की कोई मनाही नहीं होगी।'
ADVERTISEMENT