9 अगस्त 2023 को वंदे भारत ट्रेन में शाम को अचानक फायर अलार्म बजने लगा. जिसके बाद ट्रेन में अफरा- तफरी का माहोल हो गया. ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया. दरअसल पूरा मामला तिरुपति से सिकंदराबाद जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का है. जहां एक यात्री बिना टिकिट के एक आदमी यात्रा कर रहा था. जो बाद में ट्रेन की शोचालय में जाकर सिगरेट पिने लगा. जिसके धुए से फायर अलार्म बजने लगा. धूम्रपान कर रहे यात्री को निकालने के लिए खिड़की तोड़नी पड़ी. जिसके बाद एयरोसोल' अग्निशामक (Aerosol Fire) ने आग बुझाने के लिए धुआं छोड़ना शुरू किया. यात्रियों ने कोच के पास एक आपातकालीन फोन के जरिए ट्रेन के गार्ड को सूचना दी. जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से सामान खालि करना शुरु किया. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रेलवे अधिकारी के मुताबिक, यह घटना ट्रेन संख्या 20702 के गुडूर से गुजरने के बाद सी-13 डिब्बे में हुई है.
वंदे भारत ट्रेन के शौचालय में धूम्रपान कर रहा था शख्स, फायर अलार्म बजा फिर...| CRIME TAK
ADVERTISEMENT
13 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 13 2023 11:00 AM)
तिरुपति से सिकंदराबाद जाने वाली वंदे भारत ट्रेंन में बजा फायर अलार्म.
ADVERTISEMENT
On August 9, 2023, a fire alarm suddenly started ringing in the Vande Bharat train in the evening. After which there was chaos in the train. The train was stopped for some time. Actually the whole matter is of Vande Bharat train going from Tirupati to Secunderabad. Where a passenger was traveling without a ticket. Who later went to the toilet of the train and started smoking. The smoke of which started ringing the fire alarm. window had to be broken to remove the smoking passenger. After which 'Aerosol Fire' started releasing smoke to extinguish the fire. The passengers informed the guard of the train through an emergency phone near the coach. After which the passengers started emptying the luggage from the train. A railway official gave this information. According to a railway official, the incident took place in C-13 compartment of train number 20702 after passing through Gudur.
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.
ADVERTISEMENT