फिनलैंड पुलिस एक बार फिर स्कूल में गोलीबारी की दिल दहला देने वाले कांड की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. महज 12 साल के एक छात्र ने स्कूल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकी दो छात्र घायल हो गए.राजधानी हेलसिंकी के वंता शहर में 800 छात्रों वाले स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे फायरिंग की वारदात की खबर मिलते ही. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल और आस-पास के इलाके को अपने कब्जे में लिया. फिर जल्द ही हालात पर काबू पाकर संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार भी लिया. फिनलैंड सरकार ने इस घटना की निंदा की है.फिनलैंड में इससे पहले भी स्कूल में गोलीबारी हुई है. पहले साल 2007 में और फिर 2008 में गोलीबारी की घटना हुई थी और इन दोनों घटनाओं में 19 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद फिनलैंड सरकार ने बंदूक रखने की न्यूनतम आयु बढ़ाने के साथ-साथ बंदूक कानूनों को भी काफी सख्त कर दिया था.