कभी चिट्टी से धमकी तो कभी खुलेआम चेतावनी और अब सलमान के घर पर फायरिंग. एक लॉरेंस ने पूरे खान परिवार को अपने ईशारे पर नचा रखा है. मानो लॉरेंस ने हो गया क्या हो गया. लेकिन क्या सुपरस्टार सलमान खान के पास गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई का कोई तोड़ नहीं. क्या सलमान खान के पास कोई ऐसा बंदा नहीं है जो लॉरेंस को दांतों तले चने चबवा दे. तो इस सवाल का अब जवाब मिल चुका है और सलमान ने एक ऐसा मुस्टंडा खोज निकाला है. जिसके सामने लॉरेंस की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी.
सलमान खान के बॉडीगार्ड ने भरी हुंकार, लॉरेंस को चीर फेंकेगा
ADVERTISEMENT
18 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 18 2024 2:50 PM)
जानिए फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान के बॉडीगार्ड शेरा के बारे में, देखिए ये रिपोर्ट.
लेकिन है कौन ये शख़्स जो लॉरेंस का काल बनकर आ रहा है. तो इन जनाब का नाम है गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा और ये सलमान खान का पर्सनल बॉडीगार्ड है. लेकिन इसकी PHYSIC की देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि अगर ये लॉरेंस बिश्नोई के सामने आया तो लॉरेंस मुंह के बल गिर जाएगा. अगर अब लॉरेंस ने सलमान की तरफ एक और कदम बढ़ाया तो शेरा लॉरेंस का इतना बुरा हश्र करेगा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. एक तरह से कहा जाए तो अब अगर लॉरेंस को सलमान तक पहुंचना है तो शेरा की लाश से होते हुए गुजरना होगा. लेकिन शेरा का इतिहास क्या है. कहां से आया और कब सलमान खान के साथ जुड़ा और सलमान खान शेरा को महीने के कितने रुपए देता है. ये रकम इतनी बड़ी है कि अच्छे-अच्छे एक्टर भी इतना नहीं कमा पाते. साथ ही इस वीडियो में हम आपको बॉलीवूड इंडस्ट्री के टॉप-5 बॉडीगार्ड के बारे में बताएंगे. जब आप इन बॉडीगार्ड्स की सैलरी सुनोगे तो आपके होश उड़ जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT