Elvish Yadav : एल्विश यादव की रेव पार्टी में सांप ले जाने वाले ने खुद कर दिया बड़ा खुलासा, ऑडियो क्लिप सुनें

05 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 5 2023 11:35 AM)

follow google news

Elvish Yadav : एल्विश यादव की पार्टी में सांप लाए जाते थे. सुनिए वायरल ऑडियो में क्या खुलासा हुआ. एल्विश यादव मामले में गिरफ्तार राहुल यादव को पुलिस रिमांड पर ले सकती है नोएडा पुलिस.

दिल्ली-नोएडा से सौरभ की रिपोर्ट

Elvish Yadav Snake Viral Video : दिल्ली और नोएडा की रेव पार्टी में सांपों के जहर और स्नेक शो कैसे किए जाते थे. क्या एल्विश यादव की पार्टी में सांपों को मंगाया जाता था. जहर का इस्तेमाल किया जाता था. आखिर सांपों के जहर का रेव पार्टी में कैसे इस्तेमाल किया जाता था. कैसे एल्विश यादव का नाम इस रैकेट में सामने आया है. इन सबसे जुड़ा एक बड़ा सबूत मिला है. दो ऑडियो क्लिप (Audio) सामने आए हैं. जिससे पूरी जानकारी सामने आती है. आरोपी राहुल यादव ने PFA की टीम से बातचीत में एल्विस यादव का नाम लिया था. गिरफ्तार राहुल ने दावा किया था कि वो एल्विश यादव के दिल्ली के छतरपुर के फार्म हाउस पर प्रोग्राम करने जाता था.

किस आधार पर नोएडा पुलिस ने दर्ज की एल्विश यादव के खिलाफ FIR

दरअसल, मेनका गांधी की NGO पीपल्स फॉर एनिमल्स ने सांपों की तस्करी करने वालों पर जाल बिछाया था और कई दिनों से राहुल यादव नाम के एक शख्स से पीएफए की टीम बातचीत कर रही थी. इसी बातचीत में पीएफए की टीम को सांप और सांप के जहर की तस्करी के सबूत मिले थे. जिसके बाद नोएडा के सेक्टर-49 थाने में एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में हाल में ही राजस्थान के कोटा में एल्विश यादव वहां की पुलिस को मिला था. उसे रोका गया था. लेकिन जब राजस्थान की पुलिस ने नोएडा पुलिस से बात की तो बताया गया कि अभी जांच चल रही है. उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं होनी है. इस आधार पर कोटा पुलिस ने आरोपी एल्विश यादव को छोड़ दिया था. 

एल्विश यादव का वायरल फोटो

क्या मिला है ऑडियो में

ये बातचीत नोएडा पुलिस के हाथों गिरफ्तार राहुल यादव और पीएफए के टीम के मेंबर के बीच हो रही है. इसमें  PFA मेंबर ने कई सवाल पूछे हैं. जिनके जवाब से पता चलता है कि एल्विश यादव की पार्टी में आखिर क्या होता था.

PFA मेंबर ... आप मुझे न एक दो वीडियो एल्विस भाई के भी भेज देना जो शो किया होगा उसके,  आप ने वो शो तो बहुत बढ़िया किया होगा.

राहुल यादव - वो प्रोग्राम तो मैंने किया था लेकिन मैं बंदों को छोड़कर वापस आ गया था. वहां पर विदेशी ही थे सारे. वो किसी विदेशी की बर्थ डे पार्टी थी.

PFA मेंबर - नोएडा में पार्टी थी या दिल्ली में.

Rahul yadav – नहीं, नहीं... छतरपुर फार्म हाउस में पार्टी थी दिल्ली में.

PFA मेंबर - नोएडा में भी तो हुई थी पार्टी वो क्या कहते हैं रेव पार्टी

Rahul yadav - हां, हां, वो क्या है न की प्रोग्राम करने वाले लड़के छोड़कर आया था मैं वीडियो नहीं बना पाया था. इस टाइप का प्रोग्राम मेरे से ऊपर कोई करता नहीं है.  

राहुल - दिल्ली में बहुत चेकिंग होती है इसलिए थोड़ा संभल कर रहना होता है. हमारे पास हर तरह का सांप है. सबका जहर निकाल दिया है खतरे की कोई बात नहीं है. हमारे पास अजगर, ब्लैक कोबरा, स्माल कोबरा, घोड़ा पछाड़ होगा, पदम नाग होगा.

PFA मेंबर - तुम जो एल्विस के यहां करते हो वहां कैसे ले जाते हो.

राहुल यादव - वहां पर क्या है उनका प्रोग्राम रहता है विदेशियों वाला, जो उनका बुक करता है. उनका कॉन्टेक्ट भी तो कितना बड़ा है. (एल्विश) उनके वहां तो पुलिस वाले भी नहीं आते न. जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं छतरपुर में, वहां सबको पता होता है की उनके फार्म हाउस में प्रोग्राम हो रहा है. लेकिन ज्यादा देर नहीं होता सिर्फ आधा घंटा. उसके बाद सबसे पहले हमारी टीम को वो वहां से निकालते हैं. इन चीजों का रिस्क वो भी नहीं पालते हैं.

इस ऑडियो और बातचीत में आरोपी राहुल यादव ने दावा किया कि वो प्रोग्राम करने विदेश तक जाता है. राहुल ने दावा किया कि वो 15 साल से प्रोग्राम करवा रहा है. राहुल ने ये भी दावा किया कि कोबरा सांप उसके खुद के पास हैं. ऐसे सांप कई तरीके के हैं. राहुल बातचीत में दावा कर रहा है कि हम सांपों के फोटो मोबाइल में नहीं रखते क्योंकि काफी पहरा है इन सबके पीछे. हम पहले सांप सपेरे का खेल दिखा लिया करते थे, वो सब चीजें खत्म हो गई हैं, अब सपेरे नकली सांप लेके घूमते हैं. दिल्ली में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वाले और पुलिस वाले भी पकड़ कर ले जाते हैं.

 

    follow google newsfollow whatsapp