Du Murder case Inside story: दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस स्टूडेंट मर्डर केस में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में दिल्ली पुलिस को पता चला कि मृतक निखिल की गर्लफ्रेंड को राहुल नाम के एक लेड़के ने 11 जून को थप्पड़ मारा था. इसी बात को लेकर निखिल और राहुल के बीच काफी कहासुनी हुई और बात गाली तक पहुंच गई.
GF से बदसलूकी, मॉडलिंग का शौक, DU में पढ़ाई, मर्डर केस की Inside Story आई सामने
ADVERTISEMENT
19 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 19 2023 3:55 PM)
Du Murder case Inside story: दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस स्टूडेंट मर्डर केस में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है.
फिर रविवार को राहुल ने अपने साथियों के साथ राहुल को सबक सिखाने का प्लान बनाया. ऐसा कहा जा रहा है कि जो दूसरा आरोपी है हारून वो राहुल को पहले से जानता था और उसी ने राहुल को बाहर बुलाया. आरोपी राहुल और उसके बाकी साथियों ने प्लान के तहत निखिला की चाकू मारकर हत्य़ा कर दी.
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. अभी और दो आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश जारी है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गर्लफ्रेंड ने अरेस्ट किए आरोपी राहुल और हारून की पहचान कर ली है. आरोप के मुताबिक, राज ने भी निखिल को चाकू मारे थे. ये बात जांच में सामने आई है. हालांकि, पुलिस अभी भी ये पता लगाने में जुटी है कि चाकू किस-किस ने मारे हैं क्योकि गिरफ्तार आरोपी अपने बयान बार-बार बदल रहे हैं. फरार चल रहे दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरा सीक्वेंस क्लियर होगा.
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने कहा कि निखिल चौहान स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. एक हफ्ते पहले ही निखिल का यश और राहुल के साथ विवाद हुआ था. रविवार को राहुल, यश और कुछ अन्य लोग बदला लेने के लिए आए थे. फिर निखिल चौहान को उन्होंने चाकू मार दिया. हमारी टीम ने राहुल और उसके साथी हारून को अरेस्ट किया है. दूसरों की पहचान भी हो गई है. जल्द उनकी भी गिरफ्तारी होगी.
मॉडलिंग का था शौक
निखिल बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था. वह पढ़ाई में बहुत होशियार था. इतना ही नहीं वह मॉडलिंग भी किया करते थे. निखिल को म्यूजिक एल्बम में काम करने का भी शौक था. निखिल ने तीन वीडियो एलबम भी बनाए. इन वीडियो एलबम में व्यूज भी अच्छे आए.
उनके कई वीडियो सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज आदि पर भी वायरल हैं. निखिल ने गानों के दो एल्बम भी बनाए हैं, जो यूट्यूब पर रिलीज हुए. बीते दिनों निखिल नो 'खब्बी सीट' नाम के एक गाने में भी काम किया था. बताया जा रहा है कि निखिल मॉडलिंग करता था. निखिल को मुंबई से भी बुलाया गया था, लेकिन निखिल ने परीक्षा की वजह से जाने से मना कर दिया था.
ADVERTISEMENT