Dramatic Video: झाँसी के कस्वा पूँछ थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक अजीब हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन के लिए भक्ति के भजन बजाते चल रहे डीजे के अचानक बैक हो गया। वाहन बैक होने लगा और पीछे चल रहे कई श्रद्धालु डीजे की गाड़ी की चपेट में आ गए।
Video: डीजे वाले बाबू मेरी जान बचा लो, विसर्जन के दौरान लगा डीजे वाहन का बैक गियर, कई लोग कुचले
ADVERTISEMENT
25 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 25 2023 1:50 PM)
Dramatic Video: मूर्ति विसर्जन के लिए भक्ति के भजन बजाते चल रहे डीजे के अचानक बैक हो गया। वाहन बैक होने लगा और पीछे चल रहे कई श्रद्धालु डीजे की गाड़ी की चपेट में आ गए।
ड्राइवर की लापरवाही से वैक गेर डल जाने से डीजे की गाड़ी बैक हो गयी थी। डीजे के बैक होने और उसके नीचे दबे श्रद्धालुओं को किसी तरह से वह मौजूद लोगों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए पास में मौजूद डॉक्टर की क्लिनिक में भेजा। डीजे बैक होने से कई श्रद्धालु घायल हुए जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल है। डीजे के अचानक बैक होने का वीडियो सामने आया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT