गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है, जिसमें 40 से ज्यादा गवाहों के नाम शामिल हैं. इन गवाहों में दिव्या के परिचित, होटल स्टाफ, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी आदि शामिल हैं. ये चार्जशीट अब तक गिरफ्तार हो चुके 7 आरोपियों के खिलाफ पेश की गई है, जबकि हथियार मुहैया कराने वाला नदीम फरार बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि हम अभी भी उसकी तलाश कर रहे हैं. दिव्या की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए अभिजीत का बयान सामने आ गया है. जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अभिजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह साल 2014 में दिव्या के संपर्क में आया और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. 2016 में गैंगस्टर संदीप गडोली के साथ कथित मुठभेड़ के बाद दिव्या जेल भी गईं. जुलाई 2023 में जमानत मिलने के बाद दिव्या फिर से अभिजीत से मिलने लगी.
गैंगस्टर की गर्लफ्रंड निकली लेस्बियन, 30 लाख मांगे तो मार दी गोली
ADVERTISEMENT
03 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 3 2024 6:40 PM)
Model Divya Pahuja Murder Case: गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT